- महिला बाल विकास विभाग की खुली पोल सामूहिक विवाह में, वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पेंडारी में हुआ 85 जोड़े का सामूहिक विवाह
- वर वधु को भेंट की गई खराब सामग्री
आफताब आलम/ बलरामपुर : प्रदेश के स्कूल एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पेंडारी में 85 जोड़ो की मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह में हुए शामिल।यहां नव दंपत्ति को छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप सहायता राशि व दैनिक उपयोग के सामानों का वितरण किया गया। वर वधु को शासन की ओर से देने वाली सामान घटिया व टूटा फूटा होने के कारण जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल सहित नवदम्पति व उनके परिजनों आपत्ति ने आपत्ति जताए है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की मनसा अनुरूप निर्धन व गरीब परिवारों को शासन के कन्या विवाह योजना अंतर्गत दहेज मुक्त विवाह हुआ। लोगो को दैनिक उपयोग की सामानों को उन्हें उपहार स्वरूप दिया जाता है।लेकिन घटिया स्तर का समान यहां वर वधु को भेंट किया गया। जिस पर कई नव युगल दंपति व उनके परिजन एतराज जताते नजर आये।उन्हें अलमारी पेटी टूटा हुआ मिला तो नाराज दिखे। जब हमने लालचंद रघुनाथनगर के निवासी से बात की तो उन्होंने बताया कि हम अपनी लड़की सुनीता का शादी महेंद्र भारती से किए हैं यहां पर टूटा हुआ अलमारी उन्हें दिया गया है।अगर विभाग द्वारा उसे नहीं बदला गया तो हम इसे यही छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि इस संबंध में मीडिया के द्वारा मंत्री प्रेमसाय टेकाम जी से भी बात की तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने यह कहा कि जो समान है यहीं पर है उसे देख लें।जबकि यह क्षेत्र मंत्री प्रेमसाय टेकाम का ही है।जिसके बाद वाड्रफनगर परियोजना अधिकारी महेश मरकाम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सामान पिछले साल का है अगर कहीं टूटा हुआ है तो उसे हम बदल रहे हैं। और नव दंपति को अच्छा सामान दे रहे हैं। लेकिन मुद्दे की बात यह है कि अगर शासन इतना पैसा खर्च कर सामानों का क्रय करती है तो अच्छे क्वालिटी का सामान क्यों नहीं खरीदी किया जाता है । यहाँ तो कमीशन खोरी का ऐसा खेल की सामान का लोग उपयोग भी ना कर सके। घर ले जाते तक बर्बाद हो जाता है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी के भरस्टाचार की पोल सामूहिक विवाह में देखने को मिल रहा है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में महिला बाल विकास विभाग किस कदर भरस्टाचार की सारी हदें पार कर चुके है राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना बलरामपुर जिले में भरस्टाचार की भेंट भ्रष्ट अधिकारियों के वजह से चढाई जा रही है समय रहते राज्य शासन इन भृष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नही करती है तो राज्य शाशन की जन कल्याण कारी योजना ढाक के तीन पात होकर जिले में रह जाएंगी।

