प्रांतीय वॉच

शून्य निवेश पर आधारित आन लाइन क्लास में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक गण हुए सम्मानित

Share this

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : अरविंदो सोसायटी पुदुच्चेरी के तत्वावधान में शून्य निवेश पर आधारित ऑन लाइन क्लास में सराहनीय कार्य करने वाले बलौदा बाजार जिले के चयनित शिक्षकों का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह विकास खंड श्रोत केन्द्र समन्यवक बलौदा बाजार के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था जिसमें श्री अरविंदो सोसायटी के आदरणीय मोटीवेटर श्री अनिस मौनास जी के नेतृत्व में समस्त सम्माननीय शिक्षक साथियों को आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री ध्रुव सर जी,जिला परियोजना समन्वयक आदरणीय श्री राव सर जी, विकास खंड श्रोत समन्वयक बलौदा बाजार एवम् कसडोल के आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा कटगी , श्री राजेन्द्र पैकरा जी,श्री मुरीत राम श्रीवास जी,श्री शांति कुमार साहू जी, सुश्री स्नेहा मिश्रा मैडम जी, श्री मती हेमिन श्रीवास मैडम जी, श्रीमती प्रिंसा दीवान मैडम जी,कु आरती कलसा मैडम जी,श्री गौकरण पैकरा जी , श्री संतोष कुमार कैवर्त्य जी, योगेश कुमार साहू जी, श्रीमहेत्तर लाल देवांगन जी, दिनेश ध्रुव जी, श्रीमती गौरी सिंग जी, श्री छन्नू लाल वर्मा जी ,श्रीमती शशि वर्मा जी एवम् श्री देव लाल साहू जी हैं।इस कार्य क्रम मै आदरणीय श्री  ध्रुव सर जी  श्री राव सर जी ने श्री अरविंदो सोसायटी के सराहनीय प्रयास के लिए प्रशंसा करते हुए समस्त सम्माननीय शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवला भविष्य की कामना किए।  प्रधान पाठक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा सहित समस्त पुरस्कृत शिक्षकों नेआदरणीय अनिस मौनास  सर जी एवम् श्री अरविंदो सोसायटी  का  आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अच्छे से कार्य करते हुए बलौदा बाजार जिला का नाम रोशन हो ये प्रयास किया जाएगा । अंत में अनिस मौनास  सर जी आभार व्यक्त करते हुए कार्य क्रम समापन की घोषणा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *