प्रांतीय वॉच

कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मैनपुर में शाकम्भरी जयंती धूमधाम के साथ मनायी गई

Share this
  • अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों को साग सब्जी का वितरण कर किया आत्मीय सम्मान

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कोसरिया मरार पटेल समाज भाठीगढ़ राज द्वारा आज गुरूवार को शाकम्भरी जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान पटेल समाज भवन मैनपुर में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भाठीगढ़ राज भर के मरार पटेल समाज के लोगो ने साक सब्जी फल फूलो की देवी भगवती शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित समाज के सभी बुजुर्गो द्वारा मां शाकम्भरी एवं भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात समाज के युवाओं द्वारा ब्लॉक के अधिकारियों, सभी पत्रकारों, आम नागरिको, पुलिस जवानो, स्वास्थ्य विभाग, राजनीतिक पार्टीयों के जनप्रतिनिधियों को कार्यालयों में पहुंच साग भाजी फल वितरण करते हुए आत्मीय सम्मान किया गया। वही समाज भवन में बुजुर्गो व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का गुलाल, साल श्रीफल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी समाजिक जनो को संबोधित करते हुए कोसरिया मरार समाज भाठीगढ़ राज अध्यक्ष पवन पटेल ने कहा किसी भी समाज के लिये युवा वर्ग वह पहिया है जो समाज के साथ साथ विकास पथ पर चलता है युवाओ का सहयोग ही है जिससे इस प्रकार का कार्यक्रम सफल होता है, मै समाज के सभी युवाओ को इसके लिये बधाई देता हूं युवा वर्ग आगे आये सबको साथ लेकर समाज के विकास के लिये अपनी पूरी सहभागिता दिखाये। सचिव संतोष पटेल ने शाकम्भरी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज ही हमारा घर है समाज के बिना जीवन अधूरा है क्योकि केवल समाज ही छोटे बड़े कार्य को सम्पन्न कराने के लिये अहम भूमिका निभाता है हम सभी मरार बंधुओ को संगठित होकर समाज हित मे कार्य करना है। कर्मचारी प्रकोष्ठ के गोविन्द पटेल ने हमारा समाज बहुत ही मेहनती होता है, हमारे द्वारा उपजाए फल, फूलों को सभी वर्ग के लोग खाते है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपने विकसित समाज को आगे नही बढ़ा पा रहे है हम सभी स्वजातीय बंधुओ को मिलकर सभी बाधाओं को दूर करना होगा और सभी का सहयोग करते समाज को विकास चरम पर अग्रसित करना है। इस दौरान कार्यक्रम को बुजुर्गो व अन्य समाज के अन्य लोगो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष पवन पटेल, गोविन्द पटेल, संतोष पटेल, थानूराम पटेल, धनेश्वर पटेल, सालिक पटेल, सीताराम पटेल, लालाराम पटेल, दिनदयाल पटेल, श्यामलाल पटेल, चन्द्रभान, तिजेश्वर पटेल, गोपाल पटेल, जयलाल पटेल, हरिश्वर पटेल, डोमार पटेल, उत्तम पटेल, ईश्वर पटेल, भागवत पटेल, सुनील पटेल, नीलकंठ पटेल, जग्गू पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, भोला पटेल, गुमान पटेल, डोमेश पटेल, लिबास पटेल, पंचमराम पटेल, सौरभ पटेल, नेकराम पटेल, गौरीबाई पटेल, दुलेश्वरी पटेल, संतोषी पटेल, देवली पटेल, राधिका पटेल, उषा बाई पटेल, कुमारी पटेल, कमला पटेल, कांति पटेल, तुलाराम पटेेल, जगदीश पटेल, टेसू राम पटेल, कुंदन पटेल, आदेश पटेल, गणेश पटेल, बंशी पटेल, नोहर पटेल, हेमलाल पटेल, गजेन्द पटेल, लिलेश्वर पटेल, दुलेश्वर पटेल, बल्दू पटेल, नवीन पटेल, तेजेश पटेल सहित बड़़ी संख्या मे समाजिक बंधु व माताओ सहित युवा उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *