पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : पुलिस थाना मैनपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा से जुड़े महिलाओं को पुलिस संगिनी सम्मान से सम्मानित किया गया और समाज के हित मे ंउनके कार्यो की सराहना की गई। इस दौरान एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे एवं थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने ध्वजारोहण पश्चात् एक कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवा से जुड़े को महिलाओं को सम्मानित किया इस दौरान श्रीमती पुनिया बाई यादव मैनपुर, बीरो बाई ग्राम बेहराडीह अध्यक्ष महिला समूह मितानिन, पीला बाई उप सरपंच बेहराडीह, देवकी सोनवानी मैनपुर, कुलेश्वरी कुलदीप महिला कमांडो मैनपुर, संतोषी पटेल महिला कमांडो मैनपुर को पुलिस द्वारा पुलिस संगिनी सम्मान से सम्मानित किया गया।
- ← जिला स्तर पर सम्मानित हुए रिसाली के स्वयं सेवी संगठन
- छेरछेरा मांग कर एकत्र 1.24 लाख की राशि हॉस्पिटल को समर्पित, सीएम बघेल ने दी जानकारी →