आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर- रामानुजगंज रामकृष्ण साहू (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में 32 वा राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान बाजार डाँड़ बलरामपुर में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यातायात पुलिस बलरामपुर तथा जिला चिकित्सालय बलरामपुर डॉक्टरों की टीम द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत् यातायात पुलिस शिविर में कुल 119आटो/टैक्सी/बस/मो.सा. चालकों का डाॅक्टरों की टीम द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क eye ड्राप ,एंटीबायोटिक, कैल्शियम, तथा अन्य दवा वितरण किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, एवं वाहन चलाने के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से नगर में यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई एवं आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति से वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई व ब्रेथ एनालाइजर से शराब सेवन को चेक किया गया व यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। शिविर में यातायात पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र साहू प्रधान आर. अशोक तिर्की आर. नरेंद्र ,रोहित ,पुरनेस्वर, महिला आर.विनीता एवम डाॅक्टरों की टीम डाॅ. आर के सिंह , डाॅ. पी पी पटेल एवं नेत्र चिकित्सक डाॅ.विवेक सिंह सहायक रवि राजा ,उदय मंडल ,घनश्याम ठाकुर उपस्थित रहे।
- ← नवाचारी शिक्षिका ज्योति सक्सेना बनीं नवीन शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष, पामगढ़ ब्लाक में नवीन शिक्षक संघ का हुआ पुनर्गठन
- संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने माता गढ़ माता के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना की →