पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का संदेश देते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्रीराम सेना हिन्दु संगठन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण समिति के द्वारा मैनपुर नगर में जय जय श्री राम के जयकारो के साथ विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया। यह बाईक रैली का शुभारंभ वन विभाग परिसर दुर्गा मंदिर में मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया जो श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण के संदेश देते हुए पुरे नगर का भ्रमण किया। श्री राम नाम जनजागरण विशाल मोटर सायकल तिरंगा यात्रा एंव भगवा रैली का आयोजन किया गया, इस मोटर सायकल रैली में नगर सहित क्षेत्र के युवा वरिष्ठ नागरिकगण बडी संख्या में शामिल हुए डीजे के धुन में मोटर सायकल रैली पुरे नगर व क्षेत्र का भ्रमण किया, इस दौरान जय जय श्रीराम के जयकारों से नगर व क्षेत्र गुंज उठा। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री राम मंदिर निर्माण समिति के जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रूपेश साहू, नंदकिशोर चौबे, मुकेश सिन्हा, योगेश शर्मा, दुलार सिन्हा, नरेश सिन्हा, केशव बंछोर,, हर्षदास, पारस सिन्हा, बब्बी सचदेव,, मनोज निर्मलकर, गौरव बाम्बोडे, प्रवीण सिन्दे, अमन बाम्बोड़े, मोहन साहू, विकास साहू,, यशवंत विश्वकर्मा, जगदीश नागेश, मानव भोसले, टिकम कश्यप, तनिष दास, धीरज सोनी, जागृत पटेल, आदर्श बागड़े, हर्ष अवस्थी, माही वासनिक, समीर सेन, त्रिलोक ध्रुव, सुनील बाम्बोड़े, मयंक साहू, युगदास वैष्णव, उमाशंकर पाण्डेय, दिपक शर्मा, भोपेश साहू, मानव सिन्हा, प्रकाश, टिकेन्द्र निर्मलकर सहित नगर व क्षेत्र के युवा वरिष्ठ नागरिकगण सैकडों की संख्या में उपस्थित थे।
श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिये श्रीराम सेना हिन्दु संगठन द्वारा विशाल बाईक रैली का आयोजन
