तापस सन्याल/भिलाई। गणतंत्र दिवस समारोह शंकराचार्य महाविद्यालय एवं नर्सिग महाविद्यालय के संयुुक्त तत्त्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण, जुनवानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई. पी. मि़श्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुंभारंभ किया। इस अवसर पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, श्री रूद्रांष मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह एवं नर्सिग महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शैलजा मंच पर आसीन थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा पौधे से किया गया। श्री आई. पी. मि़श्रा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है जिसमें शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है। आगे उन्होंने कहा कि 2020 को विष्व भूल नहीं सकता क्यों कि इस वर्ष में कोरोना महामारी को पूरा विष्व झेल रहा है। महाविद्यालय ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बनाया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं, विष्वविद्यालयीन परीक्षाओं में प्राविण्य सूची, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ताओं छात्र छात्राओं को प्रषस्ति पत्र एवं नकद राषि प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रेरणा षिक्षक संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अभिषेक मिश्रा की स्मृति में श्री मनहरन साहू को ट्राइसाइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद डॉ. सुष्मा दुबे ने किया।
शंकराचार्य महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

