प्रांतीय वॉच

गणतंत्र दिवस पर हुआ आईएमसी के नए आउटलेट का शुभारंभ

Share this
भानुप्रतापपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भानुप्रतापपुर में मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (आईएमसी) के नए आउटलेट राजपूत हर्बल केंद्र का शुभारंभ चेयरमैन चमन गौतम व रूबी स्टार रमेश मित्तल के द्वारा रिबन काट कर किया गया। पूजा अर्चना पश्चात उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि यह कंपनी 2007 से भारत मे आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जो कि होम केयर, ब्यूटी केयर, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, स्किन केयर, बेबी केयर तथा एग्रीकल्चर को मिलाकर कुल 350 प्रकार के उत्पाद बनाती है। इसके उत्पाद पूरी तरह से हर्बल होते हैं जिनमें कोई भी केमिकल नहीं होता तथा भारत मे ही निर्मित होते हैं। स्वदेशी अपनाओ  देश बचाओ के नारे के साथ यह कंपनी अपने ग्राहकों को एक बिज़नेस प्लेटफार्म भी प्रदान करती है जिससे जुड़कर लोग आज लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आईएमसी के समान का उपयोग करके आप अपने घर को केमिकल मुक्त करते हुए रोगों को तो दूर भगाते ही हैं साथ ही स्वच्छ खान पान से परिवार के लोगों के लिए एक स्वस्थ वातावरण भी तैयार होता है। भारत मे यह कंपनी तेजी से विकास कर रही है तथा आपके नगर में आज इसका एक आउटलेट भी खुल गया है। अब आईएमसी की सामग्री लेने के लिए आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम के अंत मे आईएमसी के समान छूने मात्र से शरीर मे क्या परिवर्तन आते हैं इसका डेमो करके दिखाया गया तथा अधिक से अधिक हर्बल सामग्री उपयोग करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में आईएमसी परिवार के मनीष पाठक गोल्ड स्टार, कृति दास वैष्णव सिल्वर स्टार, राजेन्द्र उपाध्याय सुपर स्टार, राजकिशोर साहू सुपर स्टार, कुशल ठाकुर, दिनेश कुम्बज, इकबाल खान तथा ग्राहकजन उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *