संजय महिलांग/नवागढ़ : पुलिस छापामार कार्यवाही करते हुए 20 पेटी गोवा शराब सहित,3 आरोपियो को किया गिरिफ्तार किया गया है दरसल पूरा मामले बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है जहां नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नवागांव में गोवा शराब की जत्था पहुँचा है जिसके बाद थाना नवागढ़ आने पूरे टीम सहित पहुँचकर तत्काल छापामार रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम नवागांव में 20 पेटी गोवा शराब सहित 3 आरोपी भागीरथी बंजारे,रामनारायण बंजारे,सम्राट बंजारे को गिरिफ्तार किया गया है वही 2 आरोपी जोगेंद्र मांडले और लछु नवरंगे अभी भी फरार बताये जा रहे है तीनो आरोपियो को शराब एक्ट के तहत कारवाही करते हुए न्यायिक जेल भेज दिया गया है वही दोनो फरार आरोपियो की पतासाजी जारी है।
- ← राजधानी में महिलाओं के साथ मारपीट, भड़के रहवासियों और AAP कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, पुलिस पर लगाया आरोप
- राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि में NSUI का हंगामा : संघी कुलपति मुर्दाबाद के लगे नारे →