कमलेश रजक/मुंडा : छत्तीसगढ़ की चिरपरिचित समाजसेवी संस्था मोहन यश फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । ध्वजारोहण शिक्षाविद डॉ योगिता बाजपेई ने किया संस्था के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कृष्ण चंदर द्वारा रचित कहानी “जामुन का पेड़” का नाट्य रूपांतरण कर बेमिसाल प्रस्तुति दी।इस अवसर पर “वी शैल ओवर कम और “ऐ मालिक तेरे बंदे हम” की प्रस्तुति के साथ संविधान सभा और छात्र जीवन में ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पाँच विद्यार्थियों ने भाषण दिया। रूपशिखा आदित्य प्रांजल नीलेश पंकज पूजा आँचल इशिका रुचि कामाक्षी सानिया,अनामिका विकास मीनाक्षी सत्यम व सादिक़ बिंदु वर्मा, सरिता, सीमा, डागेश्वरी टिकेश रजक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। शिक्षाविद डॉ, योगिता बाजपेई ने अपने वक्तव्य में बुनियादी शिक्षा के संकल्प के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।अंत में मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बुनियादी शिक्षा के संकल्प के साथ मोहनयश फाउंडेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

