प्रांतीय वॉच

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सांसद और विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत, कलेक्टर और एसपी को बुलाकर विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात… सांसद और विधायक ने भी कही ये बातें… पढ़िए…

Share this
जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई. इसे लेकर सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक नारायण चन्देल ने आपत्ति जताई और मामले की शिकायत, मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त से की गई तो डॉ. महन्त ने कलेक्टर और एसपी को सर्किट हाउस में बुलाकर आगे से व्यवस्था ठीक करने की बात कही. सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक नारायण चन्देल ने इस मामले की लिखित शिकायत लोकसभा सचिवालय, विधानसभा सचिवालय समेत अन्य संबंधित उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है. सांसद और विधायकों ने इस अवहेलना के लिए जिला प्रशासन को दोषी बताया है और इसे दुर्भाग्यजनक बताया है. सांसद और विधायक ने कहा कि जिले में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जो आज हुआ. उन्होंने कहा कि प्रशासन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, जो गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में देखा गया और जिला प्रशासन के अफसरों ने सांसद, विधायकों के प्रोटोकॉल की अवहेलना की. दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर सांसद, विधायकों को आमंत्रित किया गया था. यहां बैठक व्यवस्था में कमी थी. एक विधायक के लिए कुर्सी नहीं लगी थी और सांसद, विधायक दीर्घा को मुख्य मंच से दूर रखा गया था. इस बात को लेकर सांसद और विधायक ने आपत्ति जताई, तब मामले ने तूल पकड़ा और सर्किट हाउस में विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त से शिकायत हुई. इसके बाद डॉ. महन्त ने कलेक्टर और एसपी को बुलाकर आगे से व्यवस्था ठीक करने की बात कही. यहां एसडीएम को भी बुलाया गया था.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *