- मुंगेली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वें गणतंत्र दिवस
- जिला मुख्यालय मुंगेली में संसदीय सचिव सुश्री शंकुन्तला साहू ने फहराया तिरंगा
- कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
- मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित जनता के नाम संदेश का किया वाचन
सुनील नार्गव/ मुंगेली : मुंगेली जिले में 72 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशु पालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकर विभाग से संबंद्ध संसदीय सचिव और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के विधानसभा क्षेत्र कसडोल की विधायक सुश्री शंकुन्तला साहू ने मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में तिरंगा फहराया और तिरंगा झण्डा को सलामी दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर मौजूद थे। मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने प्रदेश वासियों सहित मुुंगेली जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में सबसे पहले परलकोट विद्रोह के नायक, अमर शहीद गैंद सिंह और उनके साथियों को नमन करते हुए कहा कि जिन्होने सन् 1857 की पहली व्यापक क्रांति के पहले ही छत्तीसगढ़ में आजादी की अलख जगाई थी। उनकी ज्वाला को वीर गुण्डाधूर और शहीद वीर नारायण सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने आगे बढाया और फिर पूरा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदोलन में जुड़ गया। आजादी की लड़ाई को जुनून में बदलने वाले अनेक अमर शहीदों के साथ इसे निर्णायक मुकाम पर पहुंचाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, उस दौर के सभी नायकों और भारत माता के गुमनाम सिपाहियों को नमन करते हुए कहा कि आजाद देश को अपना भाग्य विधाता बनाने का अवसर हमारे महान संविधान ने दिया, जिसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और प्रारूपण समिति के सभापति बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे। उनके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों और कानूनविदों ने संविधान सभा तथा विभिन्न समितियों के सदस्य के रूप में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थीं। इनमें हमारे छत्तीसगढ़ के कानून विद भी शामिल थे।
सुश्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमारी योजनाओं से महिलाएं और युवा साथी बड़ी संख्या में जुडे़ है। शिक्षा से लेकर संस्कार तक कौशल से लेकर रोजगार तक प्रतिभाओं की परख से लेकर विस्तार तक, नए विश्वास का वातावरण बना है। निःशुल्क शिक्षा का दायरा कक्षा 12 वीं तक बढाना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिसर, राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी, निःशुल्क खेल प्रशिक्षण केंद्र दो नये विश्वविद्यालय, दर्जनों नए महाविद्यालय, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना की नयी गाइड लाईन जैसे उपायों ने युवाओं की आंखों को नये सपने दिए है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी नौकरी तथा रोजगार के अवसरों से सपनो में सफलता के नए-नए रंग भी भरे जा रहे है। विभिन्न विभागों द्वारा ब्लाक स्तर पर किए जाने वाले निर्माण कार्य में युवा बेरोजगारों को एक बार में 20 लाख रूपये तथा वर्ष में अधिकतम 50 लाख रूपये तक का कार्य आबंटित करने के लिए ई-श्रेणी एकीकृत पंजीयन की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं की आशाओं के अनुरूप सद्भाव और समरसता के रास्ते पर अडिग रहा। दशकों से वनोपज के नाम पर तेंदूपत्ता संग्रहण को सीमित तौर पर आजिविका का साधन बनाकर रखा गया था, हमने संग्रहण पारिश्रमिक 2 हजार 500 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार प्रति मानक बोरा किया, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से इस काम में लगे परिवारजनों को सुरक्षा और बेहतरी का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया। इसके साथ ही 7 से बढाकर 52 लद्यु वनोंपजो की समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरूआत की तथा वनांचल में प्रसंस्करण केंद्रो की स्थापना पर जोर दिया। वन अधिकार पट्टा धारियों से भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का निर्णय लिया है। इससे आदिवासी समाज के सम्मान व स्वावलम्बन में इस पहल का दूरगामी असर होगा। जिम्मेदारी संभालने के पहले लगभग 15 लाख किसानों का पंजीयन ही हुआ था। जबकि इस साल 21 लाख 52 हजार 485 किसानों का पंजीयन हुआ है। विगत 2 वर्षो की तरह इस बार भी हमने सर्वाधिक धान खरीदी का नया कीर्तिमान बना लिया है। हमने धान सहित 14 तरह की फसल लेने वाले किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की थी और 5 हजार 700 करोड रूपये देने का वादा किया था, तीन किस्तों में जिसका 80 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इसी वित्तीय वर्ष में शत्-प्रतिशत भुगतान भी कर दिया जाएगा। यह योजना फसल विविधीकरण व किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण का लक्ष्य भी साधेगी। गोधन न्याय योजना के माध्यम से 5 माह में लगभग 72 करोड रूपये का भुगतान गोबर विक्रेताओं को किया गया। इस योजना से बड़ी संख्या में भूमिहीनों, महिलाओं तथा कमजोर तबको को लाभ मिला है। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के विकास से गांवों में नवाचार और रोजगार के नये द्वार खुले है। हाफ बिजली योजना से अब तक 38 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 1 हजार 336 करोड़ रूपये की राहत दी गई। 5 वर्षो में सिंचाई क्षमता दोगुनी करने के लिए एक ओर जहां पुरानी योजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 15 नई वृहद सिंचाई परियोजनाओं को आगे बढाया जा रहा है। जवाहर सेतू योजना, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से सैकड़ो पुल-पुलिया तथा 4 हजार किलो मीटर से अधिक सड़के बनाई जा रही है। प्रदेश में लगभग 5 हजार गोठानों का निर्माण पूर्ण किया गया है, तथा गोठानो में लगभग 43 हजार वर्मी कम्पोस्ट टंकी बनाई गई है, लगभग 3 हजार चारागाह विकसित किये गये है। कोरोना की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों का उन्नयन और सेवाओं का विस्तार तत्परता से करना संभव हुआ। सार्वजनिक धन तथा मरीजों को बीमा योजनाओं के जंजाल से निकालते हुए हमने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना शुरू की। हमारी इस पहल की सराहना भी राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। सेहत के साथ सुपोषण का गहरा नाता होता है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से एक वर्ष में 99 हजार बच्चों का कुपोषण मुक्त तथा 20 हजार महिलाओं का एनीमिया मुक्त होना एक बडी उपलब्धियां है। विगत दो वर्षो में नए उद्योगों की स्थापना के लिए 43 हजार करोड़ रूपये के निवेश तथा इनमें ही 64 हजार लोगों को रोजगार देने की स्थिति बनी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश में कहा कि देश की एकता अखण्डता के साथ-साथ प्रदेश में संविधानप्रदत्त नागरिक अधिकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। समाज के किसी भी वर्ग पर यदि कहीं से कोई भी संकट आता है तो हमारी सरकार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी मिलेगी। संसदीय सचिव सुश्री साहू ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर श्री एल्मा के साथ तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। तत्पश्चात् कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम डी. तेदंवे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. आर के भूआर्य, जिला प्रबंधक अस्पातल, सुश्री सुरभि केशरवानी, कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस दाऊ, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र पांडेय, कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पण्डरभट्ठा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम के राय, ग्रामीण चिकित्सा सहायक सुश्री रिता शर्मा और कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र टेमरी के विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश बघेल को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री, जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस दाऊ, जिला परियोजना समन्वयक अखिलेश कौशिक और आयुष्मान मित्र आशीष शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षा दूत के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर की शिक्षिका श्रीमति सीमा यादव, शासकीय प्राथमिक शाला धनगांव गो. के शिक्षक गोविंद राम पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला दाबों के शिक्षक अशोक कुमार यादव, विकास खण्ड लोरमी के शासकीय प्राथमिक शाला घानाघाट के शिक्षक जितेंद्र वैष्णव, शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी के शिक्षक भारत लाल साहू, शासकीय प्राथमिक शाला पीथमपुर के शिक्षिका श्रीमति कविता राजपूत और विकास खण्ड पथरिया के शासकीय प्राथमिक शाला रामबोड के शिक्षक ललित कुमार यादव, शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक हनुमान सिंह राजपूत एवं शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के शिक्षक मोहन लहरी को क्रमशः पॉच-पॉच हजार रूपये की चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। ज्ञानदीप पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरमपुरा की शिक्षिका श्रीमति शंकुन्तला राजपूत, विकास खण्ड पथरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोढमा के शिक्षक रोहित मोहले और विकास खण्ड लोरमी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हडगांव के शिक्षक रविन्द्र वैष्णव को क्रमशः सात-सात हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे गौरवान्वित किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2021 में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले सूरज शर्मा को सम्मानित किया गया। सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने पर उन्हे और बालक-बालिका के टीम को क्रिकेट कीट प्रदान कर उनका हौसला बढाया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, नगर पालिका के अध्यक्ष संतूलाल सोनकर, पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे, सागर सिंह बैस, आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अम्बालिका साहू, श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, वशी उल्लाह खॉ, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि और बडी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एम आई एस प्रशासक अशोक सोनी और महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमति विभा मसीह ने किया।
जिला कलेक्ट्रोरेट मुंगेली में कलेक्टर श्री एल्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज