प्रांतीय वॉच

समाज के अंतिम व्यक्ति के समस्या का निराकरण मेरी प्राथमिकता : पीलेश्वर सोरी

Share this
  • कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पीलेश्वर सोरी जन संपर्क मे पहुँचें खरीपथरा, सरनाबहाल

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पीलेश्वर सोरी अपनी नियुक्ति के दिन से लगातार पद की गरिमा एवं भूपेश बघेल सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को निभाते हुए लगातार सुदूर अंचलों में बसाहट करने वाले समाज जनों के पास पहुंच कर उनके मूलभूत समस्याओं को चिन्हांकित करते हुए समाधान की दिशा में लगातार कार्य जारी है। इसी तारतम्य में कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी आज आदिम जनजाति बहुल गावों का दौरा करते हुए जनसंपर्क के दौरान कमार जन जाति के लोगों के द्वारा जो भी समस्या संज्ञान मे लाई जा रही है निराकरण का हर संभव प्रयास करते हुए संबंधित अधिकारियो को फोन सें अवगत करा रहे है। जन संपर्क यात्रा के दौरान आज मैनपुर ब्लॉक के सरनाबहाल ग्राम पंचायत के कमार बहुल ग्राम कछारपारा व ग्राम पंचायत खरीपथरा के कमार बस्तियों का दौरा करते हुए समाज जनों के समस्याओं को चिन्हांकित कर भूपेश बघेल सरकार के द्वारा गांव, गरीब, किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया अपने बीच कमार विकास अभिकरण के सदस्य को पाकर ग्रामवासी व सामाजिक जन गदगद होकर कहने लगे अपने हितैषी भूपेश बघेल सरकार में आने लगे हैं।इसके पहले लोग नदारद रहते थे।पहली बार कमार विकास अभिकरण के किसी सदस्य लोगों कीं समस्याओ को सुनने गांव गांव पहुँच रहे है इस दौरान चर्चा करने पर श्री सोरी ने कहा कि आदिम जनजाति लोगों के विकास हेतु शासन के द्वारा लाखों करोड़ो की योजनाएंँ संचालित करते हुए वास्तविक रूप सें लोगों तक पहुँचे। सरकार की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक के लोगो को लाभ मिले इसकी जांच की जिम्मेदारी सरकार ने मुझे सौपी हैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास हैं लापरवाही कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को चलने नही देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *