रायपुर: नगर निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फेंस में महापौर ने बताया कि निगम के 10 जोन के तहत आने वाले 70 वार्डों के रहवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर ‘तुहंर सरकार तुहंर द्वार’ के तहत लगाए जा रहे हैं. शिविर का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक के लिए किया जा रहा है. इसमें महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वे शिविर में रहवासियों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका शिविर स्थल पर तुरंत निराकरण करेंगे. शिविर को सफलता पूर्वक संचालित करने और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने के लिए विशेष रूप से शिविर लगाया जा रहा है. महापौर एजाज ढेबर ने सभी निगम अधिकारियों से कहा है कि आयोजन में शासकीय वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा. सभी को अपने घर से मुख्यालय तक अपनी साइकिल से आकर साइकिल मुख्यालय में रखनी है और निर्धारित रूट की सिटी बस में बैठकर शिविर स्थल पर तक आना है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से निगम को ईंधन में खर्च होने वाले पैसे बचेंगे और पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होगा.
27 जनवरी से 2 मार्च तक होगा ‘तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ का आयोजन
