क्राइम वॉच

शादी के दिन दुल्‍हन का परिवार रफूचक्कर, दूल्हा पहुंचा तो घर पर मिला ताला

Share this

मोगा : एक दूल्‍हे और उसके परिवार की अजब स्‍थ‍िति हो गई जब वह दुल्‍हन के घर पहुंचे और वहां ताला लगा मिला. उनका मोबाइल भी बंद हो गया. दूल्‍हे के परिवार ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में भी की. यह घटना पंजाब के मोगा जिले की है.दूल्हे हरजिंदर सिंह के परिजनों ने बताया कि लगभग 1 महीना पहले उनके लड़के की शादी मोगा के गांव रेडवा की रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुई थी और शादी से 1 दिन पहले लड़की के परिवार वालों की तरफ से शगुन भी डाला गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब वह बारात लेकर निकलने लगे तो कुछ लोगों की तरफ से उनकी गाड़ी के आगे कार लगाकर उन्हें बताया गया कि लड़की की पहले से ही कोर्ट मैरिज हो चुकी है. दूल्हे के परिजनों ने बताया कि उस वक्त लड़की नाबालिग होने के कारण लड़की के पहले पति को सजा भी हुई है. जब हम बारात लेकर लड़की के घर पर पहुंचे तो आगे से घर पर ताला लटका मिला और जब हमने फोन पर लड़की के परिजनों को संपर्क करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ था जिसके चलते दूल्हे के रिश्तेदारों ने दुल्हन के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि डायल नंबर 112 पर एक शिकायत दूल्हे के परिवार की तरफ से करवाई गई थी जिसके आधार पर वह लोग पहुंचे हैं और अब दूल्हे के परिजनों को थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *