(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन किरंदुल शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनता की सेवा करने वाले नगर के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, पत्रकारों, नर्सेस, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा गार्ड्स को स्मृति चिन्ह, पौधा एवं मिष्ठान प्रदान किया गया। नगर के 250 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए इस गरिमामयी समारोह में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) जी गणपत, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवांश राठौर, नगर निरीक्षक डी के बरुवा, कांग्रेस के प्रदेश समिति की सदस्य राजेंद्र मृणाल राय, पार्षद अमृतलाल टण्डन, एमएमडब्ल्यूयू के ए के सिंह, पी एल साहू, बी एल तारम, दिनेश साहू, राकेश लाल, राजेंद्र यादव उपस्थित थे |