- 72वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण, चुनौतियों का मुकाबला करने को रहे तैयार-प्रो. नागरकर
रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह झंडारोहण और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत कर मनाया गया। इस अवसर पर सभी का आह्वान किया गया कि वे कोविड-19 से बचाव के उपायों और वैक्सीनेशन को वृहद रूप देने के लिए सभी को जागरूक बनाएं। मेडिकल कालेज परिसर में झंडारोहण के पश्चात् उपस्थित चिकित्सकों, अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष में सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र विश्व के लिए प्रेरक के रूप में कार्य कर रहा है। वर्ष 2020 चुनौतीपूर्ण रहा और कोविड-19 की चुनौती का सभी ने मिलकर मुकाबला किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के रिकवरी रेट का जिक्र करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से महामारी का मुकाबला कर यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की गई है। उन्होंने सभी से वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और एम्स की विकास परियोजनाओं को तीव्र गति देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कायाकल्प परियोजना के लिए काम करने वाले कर्मचारियों और विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में उप-निदेशक अंशुमान गुप्ता, वित्त सलाहकार बी.के. अग्रवाल, डीन प्रो. एस.पी. धनेरिया, कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ. मृत्युजंय राठौर, सुरक्षा अधिकारी उपासना सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।