- बोर्ड लगवाने 22 महीनों से कर रहा था पैसा इकठ्ठा
यामिनी चंद्राकर/ छूरा : गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छूरा के एक युवक की सराहनीय पहल नगर में चर्चा का विषय है छुरा में एक नया सोच के साथ एक युवक ने अपनी कई दिनों की राशि बचत कर के एक अच्छा विचार किया। जिसमें आम जनता, कई लोग अपनी मनोरजंन के लिए सेल्फी ले सके ।छूरा नगर के संदीप सोनी द्वारा हमर छुरा लाइटिग से छुरा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है नगरवाशी बोर्ड लगने के बाद वहां पहुचकर सेल्फी लेते नजर आ रहे है । साथ ही साथ यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है । यह जगह शीतला माता दर्शन के पश्चात अपना सेल्फी ले रहे हैं। हमर छुरा बोर्ड के संबंध में नगर के युवा संदीप सोनी ने बताया कि विगत 22 महीनों से पैसा जोड़कर यह बनवाया हूं । इसके पीछे सिर्फ यह उद्देश्य है कि जिले में छुरा नगर की अलग पहचान बने और छुरा नगर सुंदर दिखे , संदीप सोनी ने सभी नगरवासियों से निवेदन एवं अपील की है कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि छुरा नगर को साफ व स्वच्छ बनाए रखें ताकि जिले में छुरा की अलग पहचान बन सके।नगर वासियो ने भी युवक की इस पहल की तारीफ करते नजर आये।