प्रांतीय वॉच

स्टेट बैंक को लेकर लोगों में भड़का आक्रोश, ग्रामीण और व्यापारी शिकायत लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय- उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Share this

जशपुर। जिले के बगीचा स्थित स्टेट बैंक को लेकर अब आक्रोश सड़कों की ओर रुख कर रहा है। दरअसल पिछले कुछ महीनों से बगीचा की एसबीआई शाखा की सेवाएं लगभग ढ़ह चुकी हैं। इसको लेकर आक्रोश ऐसा पनपा कि बगीचा के ग्रामीण और व्यापारी ज्ञापन लेकर एसडीएम के पास पहुंच गए। वहीं ज्ञापन में स्पष्ट कहा है कि सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नही किया गया तो धरना देंगे, बग़ीचा बंद और चक्का जाम तक किया जाएगा।
जानिए क्यों है आक्रोश
बगीचा की एसबीआई शाखा जिस पर 93 पंच्यायत वाले ब्लॉक और जिले के सबसे बड़े तहसील होने के कारण बहुत बोझ है। परंतु न तो एसबीआई प्रबंधन को इनसे मतलब है और न ही लोगों की समस्याओं से। लोगों को एक छोटे से काम के लिए हफ्ते पंद्रह दिन तक चक्कर लगाना पड़ता है, तब जाकर कहीं काम हो पाता है। जमा निकासी भी सुबह की लाइन के साथ शाम को काम हुआ तो हुआ नहीं तो घर जाइये वाली स्थिति रहती है।
बैंक का गेट बैंक 15-20 मिनट में ही हो जाता है बंद
स्थिति ऐसी है कि बैंक के खुलने के समय ही बैंक के अंदर भीड़ हो जाती है, लाइन लग जाती है तो गेट बंद कर दिया जाता है, और आने वाले ग्राहकों को कहा जाता है अंदर बहुत भीड़ है आज काम नही होगा, और गेट बंद रहता है। 11.30 के बाद काम से आने वाले ग्राहक इसी तरह जवाब सुनकर वापस चले जाते हैं! हाँ 50 किलोमीटर तक के लोग आते है पर दिन क्या हफ्तों तक इसी तरह बर्बाद होते रहते हैं। सुबह से लाइन लगा व्यक्ति जमा निकासी का शाम तक ही करा पाता है।
बैंक में नहीं है स्टाफ
बग़ीचा के एसबीआई शाखा में कुछ महीनों से स्टाफ की इतनी कमी हो गई है कि सिंगल काउंटर पर इतने बड़े तहसील और ब्लॉक क्षेत्र का काम किया जा रहा है। यह ब्रांच एक मैनेजर, एक कैशियर, और लिपीक के भरोसे इस समय चल रही है। जाहिर लोग अपना समय पैसा व्यापार, मजदूरी सब बैंक के चक्कर मे गवां रहे हैं। जब ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, और व्यापारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया तो मामले की पड़ताल करने हम पहुंचे, तो देखा कि बैंक के अंदर लंबी लाइन है। लोग हलाकान और परेशान है, सिंगल काउंटर चालू है। जिसमे बहुत ही धीरे काम हो रहा है। वहीं दरवाजे को गार्ड ने बंद किया हुआ है। बन्द दरवाजे से उन्हें जवाब दिया जा रहा है आज काम नहीं होगा, घर जाओ। भले वो महिला हो या पुरुष। जो 50 किलोमीटर का सफर तय कर बैंक तक पहुंचा हो।
व्यापार पर हो रहा असर
आम ग्रामीणों के साथ व्यापारी संघ भी ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा यहां की एसबीआई शाखा ने यहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट कर दिया है, न व्यापारियों का काम हो रहा है, न ही लेनदारों का न ही देनदारों का काम हो रहा है। जिसका सीधा असर बगीचा के व्यापारियों पर पड़ा है। कई जगह तो सब चौपट वाली स्थिति सामने आ जा रही है।
एसडीएम के पास पहुंचे लोग
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने ग्रामीण, व्यापारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे। जिनमे संतोष गुप्ता, मुकेश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष, ललित नागेश, सरपंच संघ अध्यक्ष, बजरंग अग्रवाल व्यापारी, भागवत मिश्रा पार्षद ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *