पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : पुलिस थाना मैनपुर में आज 25 जनवरी सोमवार को मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में पुलिस जवानो ने मतदाता जागरूकता हेतु शपथ लिया गया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने समूचे स्टाफ को देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाए रखते हुए देश में होने वाले किसी भी स्तर के लोकतांत्रिक चुनाव में धर्म, जाति, वर्ग और समुदाय से ऊपर हटकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि जागरूक मतदाता से ही जागरूक देश का निर्माण होता है चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए मतदाताओं का एक वोट महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर एएसआई सुरेश निषाद के साथ सभी पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे पुलिस जवानो ने लिया शपथ
