प्रांतीय वॉच

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

Share this

जानिसार अख्तर/लखनपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजपुरी कला लखनपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से छात्रावासों में शुरू की गई परियोजना विजयी कार्यक्रम से आदरणीय श्री प्रभात सर तथा नाजिया मैम मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में जुड़े। इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा पोस्टर तथा कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का प्रयास किया गया ,साथ ही इस आयोजन में परिचर्चा के दौरान बालिकाओं ने अपने अंदर के विशिष्ट गुणों तथा खास बातों को हमारे साथ साझा किया।कुछ बालिकाओं ने अपने गांव तथा आसपास में व्याप्त विभिन्न समस्याओं जो बालिका शिक्षा के मार्ग में बाधा बन रही है उस पर भी उन्होंने अपने विचार खुलकर रखे तथा उनसे निपटने के उपाय भी बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से सुलझाने का प्रयास किया।आदरणीय प्रभात सर द्वारा इस मौके पर बालिका शिक्षा कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने हेतु रूम टू रीड के माध्यम से जारी की गई ई फ्लिपबुक के बारे में ऑनलाइन बच्चों को जानकारी दी गई ।साथ ही उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रदर्शित की गई पोस्टर तथा उनके विचारों की जमकर प्रशंसा की तथा इस बात पर भी उन्होंने अपनी प्रसन्नता जाहिर की कि बच्चे इस मंच पर अपनी बात खुल कर रख पा रहे हैं और अपने विचारों का आदान-प्रदान आसानी से कर रहे हैं ।नाजिया मैम के द्वारा बालिकाओं को जीवन में और अच्छा करने तथा आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया ,तथा उनके कार्यों की सराहना की गई। कस्तूरबा अधिक्षीका श्रीमती अनुराधा सिंह द्वारा छात्रावास में बालिकाओं तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए समुदाय तक अपने इन प्रयासों को पहुंचाने हेतु किए जाने वाले उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।श्रीमती दीप्ति वर्मा द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन सफलतापूर्वक किया गया। तथा उन्हीं के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो सका। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को हर परिस्थिति में शिक्षा की मुख्यधारा से हम जोड़े रख कर उन्हेंअपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाए, जिससे कोई भी बालिका शिक्षा के प्रकार से वंचित ना रहे । तभी  वह हर परिस्थिति का सामना सफलतापूर्वक कर सकेगी। और अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ सकेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *