समैया पागे/ बीजापुर। माओवादीयों ने किया पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से किया हमला। मामला गंगालूर थानाक्षेत्र के कोटेर गांव का है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माण कार्य को ठेकेदार देखने गया था। इसी दौरान माओवादियों द्वारा किये गये हमले में बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे चेरपाल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जि़ला चिकित्सालय बीजापुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ठेकेदार की हुई मौत हो गई। इसकी पुष्टी अभय प्रताप, सिविल सर्जन ने की। ठेकेदार का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा। स्क्क कमलोचन कश्यप ने दी घटना की जानकारी।
BREKING NEWS : माओवादियों ने धारदार हथियार से किया पेंटी ठेकेदार की हत्या
