प्रांतीय वॉच

नवागढ़ में भागवत कथा शुरू : श्रीमद्भागवत सुनने से मिलता है मोक्ष : पं सूर्यभान चौबे

Share this

संजय महिलांग/ नवागढ़ : राम नगर नवागढ़ में स्व श्री देवनाथ साहू की स्मृति में भागवत कथा के प्रथम दिवस प्रवचन में पंडित श्री सूर्यभान चौबे जी महाराज ने गोकर्ण महात्म्य की कथा सुनाए उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से पाप का नाश होता हैं उन्होंने गोकर्ण की कथा सुनाई जिसमे बताया कि पापी धुंधकारी मरने के बाद भी प्रेत योनि में भटक रहा था उसको उसके भाई गोकर्ण महराज ने भागवत कथा सुनाकर उसे मोक्ष दिलाया प्रेत धुंधकारी बॉस में रहकर कथा सुन रहा था सात दिन तक कथा सुनने के बाद बास का सात गिरह एक एक करके फट गया और धुंधकारी तर गया इस कथा की वस्तविकता यह है कि हर मनुष्य वासना रूपी बांस में फसा हुआ हैं उसे लोभ मोह ओर वासना जैसी सात गिरह से फसाए हुए हैं इसमे मुक्ति के लिए भागवत कथा का श्रवण ही एकमात्र उपाय हैं पंडित श्री सूर्यभान चौबे  जी कहते है कि भागवत महत्व सुनाते हुए कहा कि जब भी परमात्मा का गुणानुवाद इस पृथ्वी पर होता हैं या परमात्मा स्वयं आकर यहां पर तरह तरह की लीलाए करते हैं तो देवतागण भी पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए लालायित रहते है श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को श्रवण करने वाले भक्त निश्चित रूप से मोक्ष प्राप्त कर लेते हैं जिस प्रकार राजा परीक्षित  श्राप से मुक्त हो गये अनेकानेक राक्षस ओर पापी भी उस परमात्मा की कृपया से मुक्ति पा गए ऐसे सभी पुराणों ओर ग्रंथों में महापुराण की संज्ञा पाने वाला श्रीमद्भागवत पुराण है जो केवल पुराण नही भगवान की साक्षात्कार वांग्मय प्रतिमूर्ति है जिसकी कथाओं का श्रवण करने के लिए इतने बड़े बड़े आयोजन किये जाते हैं जो भक्तों के मन की वांछित  कल्पनाओं से परे हटकर पूण्य फल प्रदान करने वाला यह माहात्म्य होता है वास्तव में श्रोताओं ही श्रीमद्भागवत कथा के प्राण है जिसके कल्याण के लिए इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन किया जाता हैं उन्होंने कहा कि कलयुग में मनुष्य को वेश से नही मन से साधु होना जरूरी है ग्रहथ में रहकर साधु धर्म का पालन करना ही शेष्टम  साधु की पहचान है आयोजक ओमकार साहू ने बताया कि सोमवार को धुव्र  चरित्र की कथा होगी बुधवार को श्री कृष्ण जन्म का कार्यक्रम होगा ….

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *