देश दुनिया वॉच

चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने किया आकाश NG मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में दुश्मनों को करेगा तबाह

Share this

नई दिल्ली : एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आकाश-एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के तट से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से की गई है. आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय द्वारा उच्च पैंतरेबाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाएगा. परीक्षण में इंडियन एयरफोर्स के लिए तैयार किए गए अगली पीढ़ी के इस मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया. DRDO की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है. मिसाइल ने अपने लक्ष्य को ढूंढ निकाला और सटीकता के साथ उसे ध्वस्त कर दिया. मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा.

जानें आकाश मिसाइल की खास बातें…

– आकाश मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19 फीट है.
– यह 60 किलोग्राम के भार वाले हथियारों को ले जाने में सक्षम है.

-इसकी मारक क्षमता 40 से 60 किलोमीटर तक की है.

– यह मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है. यानी एक सेकेंड में 1.20 किलोमीटर. दुश्मन जब तक इसको रोकने का प्रयास करेगा तब तक यह उसे मार कर नेस्तनाबूद कर देगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *