अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर माहुरबन्द पारा वार्ड के बच्चों युवतियों एवम महिलाओं द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जन जागरण रैली पिछले 15 दिनों से प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक निकालो जा रही है इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कु प्राची कु,प्रज्ञा,कु,छाया,कुसोनाली, कु,पंखुड़ी को सम्मानित भी किया गया मोहल्ले की हर गली में घूम घूम कर श्रीराम भक्तों को जागृत किया जा रहा है जिनमे श्रीमती कलावती नाग,वंदना त्रिपाठी, लक्ष्मी यदु, हेमा यादव ,सोन कुँवर नाग,धनवांन्तिंन नाग, कोर्रामीन आदि उपस्थित थे
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नौजवानों व बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

