पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित स्काउट एवं गाइड यूनिट के आनलाइन पंजीयन के लिए विकासखण्ड मैनपुर एवं देवभोग का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। भारत स्काउटस एवं गाइडस जिला संघ गरियाबंद के जिला सचिव रोमन लाल साहू के अध्यक्षता में एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट आशीष साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा साहू विकास खण्ड सचिव रामप्रसाद साहू, टेक्नीशियन प्रभारी चौतन्य यदु, क्वाटर मास्टर प्रेमलाल साहू, विजय कुमार साहू प्राचार्य शासकीय बालक उ. मा.विद्यालय मैनपुर मंचासीन रहें। सर्वप्रथम स्काउट प्रार्थना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया पश्चात जिला सचिव ने जिले में चल रहे गतिविधियो के जानकारी के साथ साथ विकासखण्ड मैनपुर एवं देवभोग के गतिविधियो का चर्चा किया गया हैं तथा जिन विद्यालयों में यूनिट संचालित नही हो रहा है उनमे यूनिट संचालित किये जाने व जिस विद्यालय में छात्र छात्राएँ तृतीय सोपान व निपुण का पाठयक्रम पूर्ण कर चुके है उन स्काउट – गाइड व रोवर- रेंजर के तृतीय सोपान जाच परीक्षा मे भाग लेने के लिए जिला प्रशिक्षण केंद मजरकट्टा गरियाबंद मे 23 जनवरी को सम्मिलित होने के लिए कहा गया। उन्होने बताया कि मैनपुर एवं देवभोग से भी राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर रहे है जो गर्व का विषय है गरियाबंद जिला का नाम रोशन कर रहे। डी.ओ.सी. स्काऊट आशीष साहू व सीमा साहू ने ऑनलाइन पंजीयन के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की किस प्रकार से लिंक को खोलना है व प्रविष्टी किस प्रकार भरा जाना है तथा इसमे ग्रुप पंजीयन, लीडर पंजीयन तथा यूनिट पंजीयन के विषय मे जानकारी दिया गया। जिले का पंजीयन हो चुका है ब्लाक मैनपुर व देवभोग का पंजीयन हो चुका है अब अपने-अपने स्कूल का पंजीयन किया जाना है इसके लिए स्कूल का ईमेल आईडी आवस्यक है इसमे स्कूल का पासवर्ड प्राप्त होगा इसके बाद आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। बैठक मे स्कूलों के उपस्थित सभी स्काउट एवं गाइड प्रभारियो तथा प्राचार्य को पंजीयन करने के लिए कहा गया इस प्रशिक्षण मे मैनपुर व देवभोग के स्काउटर-गाइडर उपस्थित थे।
- ← कोसरिया पटेल समाज मैनपुर द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण में दिया 11001 रूपयें सहायता राशि
- श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के लिये जिड़ार में निकाली गई सायं फेरी →