- समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते धवलपुर मे मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने किया मांग
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर पहंुच क्षेत्र की समस्याओ से छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों से मुलाकात कर अवगत कराया। युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव के साथ रायपुर पहंुचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री एवं पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी.एस.सिंहदेव से ग्राम पंचायत ओड में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टॉफ का मांग किया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को ज्ञापन सौंपते ग्राम पंचायत धवलपुर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कराने मांग किया गया और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेड़िया से सौजन्य मुलाकात कर ग्राम पंचायत मोहदा के आश्रित पारा अडार एवं ग्राम पंचायत आमामोरा में नया आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृति प्रदान करने मांग किया गया है। साथ की कार्यकर्ताओं नें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धवलपुर में मूलभूत विकास व व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने निवेदन किया है। युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के आला मंत्रीयों को ज्ञापन सौंपते निवेदन किया गया है जहां आंगनबाड़ी निर्माण, स्कूल निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण, पानी टंकी निर्माण एवं रंगमंच निर्माण के साथ साथ मुख्यालय ग्राम धवलपुर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने मांग किया गया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष़ पंच मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम सचिव मोहदा उमेश यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुऱ सोसल मीडिया जिला संयोजक गरियाबंद चुन्नू यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मरदाकला बलिराम नेताम उपस्थित रहे।