प्रांतीय वॉच

काँकेर यातायात पुलिस ने क्लास ली , पैराडाइज़  हाई स्कूल के छात्रों की

Share this
  • इस मुख्य कार्यक्रम में यातायात प्रभारी रोशन कौशिक की पूरी टीम रही मौजूद

अक्कू रिजवी/ कांकेर : यातायात सुधार हेतु प्रतिदिन कुछ ना कुछ कर ने हेतु  प्रसिद्ध  कांकेर की  यातायात पुलिस ने आज पुन: एक नया अनोखा  कदम उठाते हुए पैराडाइज़ हाईस्कूल  इमलीपारा कांकेर के 10वीं एवं 12वीं के  छात्र-छात्राओं को  यातायात सुरक्षा  नियम समझाए । ज्ञातव्य है कि  वर्तमान में  देश में  एक महीने के लिए  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा  माह मनाया जा रहा है  जिसमें विशेष भूमिका  यातायात पुलिस की ही रहती है । इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री एम आर आहिरे  के आदेशानुसार एवं जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 23/01/21 को समय 11:00 बजे  जिला कांकेर से 32 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 के मद्देनज़र पैराडाइज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल इमलीपारा कांकेर के 10 वी एवं 12 वी के लगभग 40 छात्र छात्राओं को यातायात सुरक्षा जागरूकता हेतु समझाइश दी गई। नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने , मोटर साईकल में तीन सवारी नहीं रहने, बालिग़ होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर वाहन चलाने, ट्रैफिक संकेतों का पालन करने, बुजुर्गो एवं विकलांगो को बायें दायें देख सड़क पार कराने , बड़ों को मध्यम गति से वाहन चलाने समझाने , यातायात नियमों को जीवन में शामिल करने बताया गया । कार्यक्रम में पैराडाइज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल  के सह प्राचार्य श्री अभिषेक कुमार, शिक्षिका करुणा, दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, शिक्षक पवित्र बढ़ाई, अवतार सिंह, मनीष सिन्हा, राकेश्वर सोनवानी एवं यातायात बल कांकेर से स. उ. नि. केजू राम रावत, आरक्षक वेद मंडावी उपस्थित थे। यातायात पुलिस ने छात्रों की उपस्थिति अच्छी होने पर संतोष व्यक्त किया और उनके द्वारा कुछ सीखने की इच्छा की प्रशंसा की ,वहीं छात्रों द्वारा यातायात पुलिस की समझाइश को दिलचस्प एवं याद रखने योग्य बताया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *