प्रांतीय वॉच

पूर्व जनपद सदस्य पर एफआईआर दर्ज, सरपंचों को ब्लैकमेल करने का लगा आरोप 

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद/ छुरा। थाना छुरा अंतर्गत जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने पूर्व जनपद सदस्य डेमन प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध , डरा धमका कर ब्लैक मेल किये जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। छुरा जनपद क्षेत्र के सरपंचों द्वारा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को आवेदन प्रेषित कर , लेख किया था कि आरोपी डेमन प्रसाद द्वारा ग्राम सरपंचों को भय में डालकर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये मांग कर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्यवाही की मांग की थी। थाना छुरा द्वारा की गई जांच के अनुसार , डेमन प्रसाद सिन्हा द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र छुरा के ग्राम सरपंचों को भय में डालकर ,ब्लैकमेल कर उनसे रुपया मांग करने से सरपंच गण भयभीत होकर 30 हजार रुपये देना प्रमाणित पाया गया। डेमन प्रसाद सिन्हा द्वारा प्रथम दृष्टया अपराध धारा 384 भादवि कारित करना पाये जाने से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करा कर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सरपंचों का आरोप है कि डेमन प्रसाद द्वारा सरपंचों से सीधे 40 से पचास हजार रुपयों की मांग की जाती है। रुपये नही देने पर सरपंचों , सचिवों,  को गाली गलौज , नेतागिरी , सूचना का अधिकार की धमकी ….. आदि नाना प्रपंचों से डराया धमकाया जाता है। थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य के अनुसार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09 / 21 धारा 384 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वर्तमान में आरोपी फरार है। इस मामले में अध्यक्ष सरपंच छुरा , ग्राम पंचायत कोसमी , सरपंच ग्राम पंचायत मडेली , ग्राम पंचायत चुरकी दादर , ग्राम पंचायत नवापारा भैरा , ग्राम पंचायत फूलझर , ग्राम पंचायत रसेला ,ग्राम पंचायत केंवटिझर , चरौदा ददारगांव नया ,गोंदलाबाहरा , खड़मा , बिरनीबाहरा , मुड़ागांव , सिवनी , ग्राम पंचायत देवरी आदि पंचायतों के नाम उल्लेखित है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *