दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : बीती रात अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय युवक यादराम साहू पिता कन्हैयालाल साहू द्वारा ओडेकेरा नामक गांव की सोलही तालाब के पास स्थित बबूल की पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर जैजैपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की जा रही है। वही इस संबंध में जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक युवक परसाडीह नामक गांव का निवासी है जो अक्सर ओडेकेरा नामक गांव पर अपने मितान कुशल श्रीवास के यहां आया जाया करता था। आज सुबह लगभग 10:00 बजे ओडेकेरा नामक गांव के ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुआ कि किसी अज्ञात युवक के द्वारा सोलही तलाब पर स्थित बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है मामले की सूचना मिलने पर हमारे द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की जा रही है उक्त मृतक युवक के द्वारा किन कारणों से आत्महत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है एवं मामले पर मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।।
Attachments area

