पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का संदेश देते हुए आज रविवार को श्रीराम सेना जिड़ार के युवाओं द्वारा राम नाम संकीर्तन, जयघोस के साथ सायं फेरी निकाली गई। भगवान श्रीराम के जन्म भूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में सहयोग प्रदान करने की अपील के साथ यह सायं फेरी शिव में ंमंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात राम नाम गुंजन पूरे गली मोहल्लो चौक चौराहो का भ्रमण किया और भगवान श्री राम के जन्म गाथा का बखान करते हुए राम भक्तों द्वारा भक्तिमय प्रदर्शन किया गया। सायं फेरी के माध्यम से लोगो से अपील करते भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा कि राम काज में प्रत्येक युवा की भागीदारी होनी चाहिए, हिंदुओं के आराध्य श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अपनी आस्था और श्रद्धा के रूप में ज्यादा से ज्यादा निधि का समर्पण करें। रामस्वरूप साहू ने कहा कि भव्य मंदिर निर्माण में सभी आम और खास लोगों का सहयोग एवं सभी को समान रूप से अपना योगदान करने का अवसर मिल रहा है और इस अवसर का हम सभी लाभ उठायें एवं निधि समर्पण मे सहयोग प्रदान करते भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बने। इस सायं फेरी में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, रामस्वरूप साहू, नंद किशोर चौबे, जगत राम, खेलन मरकाम, कोमल यादव, महेश्वर यादव, बिहारी सिन्हा, गोपाल सिन्हा, भीषम यादव, नरेन्द्र सिन्हा, राजेश पांडेय सहित युवा शामिल रहे।
- ← स्काउट गाइड आँनलाइन पंजीयन प्रशिक्षण मैनपुर में सम्पन्न
- पार्षद कमल ने अपने वार्ड में नया राशन दुकान बनवाने खाद्य मंत्री से किया आग्रह →