प्रांतीय वॉच

पार्षद कमल ने अपने वार्ड में नया राशन दुकान बनवाने खाद्य मंत्री से किया आग्रह

Share this
  • खाद्य अधिकारी को मंत्री ने प्रस्तावनुसार किया मार्क
  • लगभग 1000 हितग्राहियो को मिलेगी समस्याओ से निजात
आशीष जायसवाल/रायगढ़।  नगर निगम के एम आई सी स्वास्थ्य प्रभारी एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद कमल पटेल ने महापौर जानकी काट्जू के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रवास पर आए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य मुलाकात कर चांदमारी में नया शासकीय उचित मूल्य की दुकान बनाने पत्र के माध्यम से आग्रह किया। विदित हो कि दिनांक 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने   पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की, उसी क्रम में नगर निगम के एम आई सी  स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल निगम की महापौर जानकी काटजू के मार्गदर्शन में अपने वार्ड पर राशन दुकान की आवश्यकता हेतु पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए चर्चा की। जिसमें पार्षद कमल पटेल ने बताया कि
पूर्व में वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी जो पुराने वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 का आधा हिस्सा मिलकर वार्ड क्रमांक 9 का निर्माण किया गया था चूंकि शहर के लगभग सभी उचित मूल्य की दुकान पुराने वार्ड के अनुसार से ही संचालित हो रहे हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 6 में लगभग 1500 कार्ड धारी एवं वार्ड क्रमांक 7 में लगभग 800 राशन कार्ड धारी हैं जो हमारे नए वार्ड क्रमांक 9 की लगभग 600 राशन कार्ड धारी पुराने वार्ड क्रमांक 6 में एवं पुराने वार्ड क्रमांक 7 में 400 हितग्राही राशन लेने आते हैं जिससे वार्ड वासियों को उचित मूल्य की दुकान में भीड़ एवं दूरी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
यदि पुराने वार्ड क्रमांक 6 के लगभग 600 व वार्ड क्रमांक 7 के लगभग 400 राशन कार्ड धारी जो कि नए वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी से संबंधित है उन्हें मिलाकर नये वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी के नाम से नए शासकीय उचित मूल्य की दुकान बनाकर स्थानांतरित किया जाए तो वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा,पार्षद कमल ने बताया कि पूर्व में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को भी सम्बंधित पत्र के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। खाद्य मंत्री श्री भगत ने लिखित में खाद्य अधिकारी को  प्रस्तावनुसार त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *