पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर कोसरिया पटेल समाज द्वारा आज रविवार को श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कोष में 11001 रूपये की सहायता राशि जमा कराते हुए अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में यथा संभव सहयोग प्रदान करने समाज जनो ने निवेदन किया। इस दौरान पटेल समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण की नीव रखी जा चुकी है और इसके लिये सभी तन मन धन से समर्पित होकर जुट गये लोग बढ़ चढ़ कर मंदिर निर्माण निधि समर्पण कोेष में सहायता राशि जमा करा रहे है इसी कड़ी में हमारे मरार पटेल समाज मैनपुर द्वारा भगवान श्रीराम के चरणो में राशि समर्पित किया है जो हमारे लिये गर्व की बात है। इस मौके पर समाज जनो ने निधि समर्पण समिति श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, नंदकिशोर चौबे, नरेश सिन्हा, तुलसी राठौर को 11001 रूपये की सहयोग राशि प्रदान किया है और अन्य समाज को भी सहयोग प्रदान करने अपील किया है। इस मौके पर श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण निधि मे राशि जमा कराते मैनपुर पटेल समाज द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जो पूरे गरियाबंद जिले मे यह पहला समाज है जो मंदिर निर्माण मे सहयोग प्रदान किये है। इस अवसर पर पटेल समाज अध्यक्ष पवन पटेल, सचिव संतोष पटेल, प्रदेश पदाधिकारी गोविंद पटेल, उत्तम पटेल, हरिश्वर पटेल, थानु पटेल, भागीरथी पटेल, पंचम पटेल, सालिक राम पटेल, दिनदयाल पटेल, ईश्वर पटेल, धनेश्वर पटेल, डोमेश पटेल, सेवा राम, किशोर पटेल, परमेश्वर, मुरली पटेल, गुमान पटेल, टीकम पटेल, रामरतन, जयलाल पटेल, चन्द्रभान, पीटाराम पटेल, लाला राम पटेल, टेशु पटेल सहित कोसरिया मरार पटेल समाज भाठीगढ़ राज के समाजजन उपस्थित रहे।
- ← राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अड़गड़ी में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन
- स्काउट गाइड आँनलाइन पंजीयन प्रशिक्षण मैनपुर में सम्पन्न →