किरीट ठक्कर/ गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत एक पुलिस निरीक्षक पर बलात्कार का अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के ये अधिकारी पूर्व में जिले में ही पदस्थ रहे थे। सन 2016 – 17 में जिले के मैनपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ रहे पुलिस निरीक्षक की जान पहचान व संबंध पीड़िता से रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि जान पहचान और अच्छे संबंधों का फायदा उठाकर टीआई द्वारा शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण किया गया।
जिस थाने में पदस्थ ,अब वही एफआईआर दर्ज
विचित्र बात ये है कि आरोपी इंस्पेक्टर सीआर ठाकुर , पूर्व में जिस थाने में पदस्थ रहे आज उसी थाने में उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मैनपुर थाने में अपराध क्रमांक 04 धारा 376 ( 2 ) ( एन ) आईपीसी तथा 417 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी पुलिस अधिकारी वर्तमान में बेमेतरा जिले में पदस्थ बताये जा रहे हैं।

