- दशगात्र में आर्थिक मदद कर पेश किए मिशाल
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : अंचल के प्रसिद्ध गायक रेडियो सिंगर स्व. पंचराम चारण के सुपुत्र एवं चर्चित गायक सोमनाथ चारण का 11 जनवरी 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 21/01/2021 को गृहग्राम कोसमसरा (कसडोल) में संपन्न हुआ। सोमनाथ चारण के दुखद निधन से अंचल वासी सहित संगीत प्रेमियों को बहुत आघात पहुंचा था। यही कारण है कि उनके दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए तमाम बलौदाबाजार जिले के मानस प्रेमियों ने मुक्त हाथ से दान समर्पित कर सहयोग प्रदान किया यही नहीं दूर दूर से आए कलाकारों ने अपने मानस मंडली सहित उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए और भजन कार्यक्रम में भी शामिल होकर स्व.सोमनाथ के दशगात्र कार्यक्रम को यादगार बनाए। प्रमुख दानदाताओं में कन्हैया कैवर्त ग्राम सेमरिया 4 कि ग्रा चावल एवं 100/नगद, श्रीमती कुमुदिनी वर्मा बलौदा बाजार 1000/, भगाऊ राम सेमरिया 3 कि ग्रा चावल एवं 200/, जगन्नाथ देवांगन कटगी 501/, संतोष यादव धौराभाठा 1 कट्टा चावल एवं 501/, जय श्री राम मानस परिवार मालीडिह 2000/, जोहन पैकरा नवापारा 1 बोरी चांवल एवं 400/, गोवर्धन पैकरा कोसमसरा 501/, रामावतार वर्मा कोसमसरा 1000/, मोहन महानंद कोसम सरा 1000/, विवेक मानस मंडली 1000/एवं 10 कि ग्रा. चावल, संतोष दीवान कोसमसरा 501/, मोहित यादव कोसमसरा 3 काठा एवं 351/, संपत लाल नवापारा 1 काठा चांवल एवं 200/, हरिओम मानस मंडली नवापारा 1 कट्टा चांवल एवं 500/, देवीसिंह पैकरा कोसम सरा 20 कि ग्रा चांवल एवं 2000/, दिलीप पटेल मेंहदी 500/, द्वारिका वर्मा जुड़ा 500/, कोयालदस मानिकपुरी 1 कट्टा चांवल एवं 500/, धनेश कुमार साहू राछापोंडी 501/, गंभीर यादव मालीडीह 1 बोरी चांवल, नारायण पटेल हटौद 500/, ताम्रकर यादव चिचिरदा 500/, मनिसिंह ठाकुर करमदा 101/ हैं इसी तरह और अन्य लोगों ने भी अपनी इच्छनुसार यथाशक्ति सहयोग किए।