रायपुर : शहरी विकास मंत्रालय के आला अफसरों से हुई बात रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। स्मार्ट सिटी में अब शहर के सभी 70 वार्डों को शामिल किया जा रहा है। इस सिलसिले में स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति के चेयरमैन सांसद सुनील सोनी की चेन्नई में शहरी विकास मंत्रालय के आला अफसरों से बात हुई है। इसमें श्री सोनी के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई गई है। सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में राशि होने के बावजूदअपेक्षाकृत कार्यों में प्रगति नहीं हो पा रही है। वर्तमान में जो क्षेत्र हैं, वहां काम की गुंजाइश सीमित है। ऐसे में सभी 70 वार्डोंको शामिल किया जाना जरूरी है। बताया गया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी में पुराना रायपुर के ही इलाके हैं, जहां चौड़ीकरण जैसे कार्यों की गुंजाइश कम है। स्मार्ट सिटी के लिए केन्द्र से पूरी राशि मिल रही है, लेकिन पर्याप्त खर्च नहीं हो पा रहा। हाल यह है कि बूढ़ातालाब जैसी योजना पर सवाल उठाए गए हैं, और इसकी शिकायत भी हुई है। अनाप-शनाप खर्चों के आरोप लग रहे हैं। वर्तमान में 15 करोड़ के काम चल रहे हैं। साथ ही अभी ढाई सौ करोड़ जमा है। ताया गया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी से जवाहर बाजार, मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्टोरेट, सिटी कोतवाली रायपुर, तेलीबांधा पुलिस स्टेशन रायपुर, बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न तालाबों और उद्यानों का सौंदर्यीकरण, रोहणीपुरम,जोरा व कारी तालाब के अलावा आरडी तिवारी स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल, दानी स्कूल, सप्रे स्कूल, शहीद स्मारक के उन्नयन का काम कराया जा रहा है। मगर स्मार्ट सिटी का दायरा बढते से न सिर्फ वार्डों में बल्कि नगर निगम सीमा में आने वाले गावों का भी विकास हो पाएगा। सांसद के प्रस्ताव पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्मार्ट सिटी : बढ़ेगा रायपुर का दायरा, निगम सीमा में 70 वार्ड होगें शामिल,
