कमलेश रजक/ मुंडा : 21 जनवरी दिन गुरुवार को ग्राम रोहासी मे राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए कीर्तन मंडली के साथ भव्य शोभायात्रा आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि किसान नेता ओमप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्षता हेमंत साहू व विशिष्ट अतिथि शिव यदू के द्वारा शोभा यात्रा का शुभारंभ राम मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। राम मंदिर से शोभायात्रा निकालकर सभी मोहल्ले में भ्रमण किया गया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ जनों जनप्रतिनिधि एवं युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा ।इस शोभा यात्रा कार्यक्रम मे काशीराम साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोहन लाल साहू पूर्व सरपंच ईश्वर बघेल शीतल साहू परस साहू लखन यादव कौशल साहू घनश्याम साहू लक्ष्मी शंकर पटेल जगेश साहू उमेश साहू रमेश साहू ओम वेल्डिंग महेश सेन आसकरण पंकज मानिकपुरी रोहित कुणाल नवीन मनीष सहित कीर्तन मंडली के सभी सदस्य एवं ग्रामीण जन की उपस्थित रही।
रोहासी में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के लिए निकाली गई शोभायात्रा
