प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोंगेरा में मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि 27 जनवरी के दिन तय हो गयी है जिसके तहत कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियां अधर पर है जिस की तैयारी को लेकर पिछले 1 सप्ताह से लगातार केशकाल विधायक सन्तराम नेताम कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं व सुरक्षा सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं इसी दरमियान शुक्रवार को बस्तर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, आईजी पी.सुंदरराज व कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी अधिकारी मौजूद रहे। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल जी का हमारे जिले में प्रथम आगमन हो रहा है, जिसके लिए हम सभी जोरों शोरों से तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री महोदय 27 जनवरी दोपहर 12 बजे बडेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोंगेरा पहुंचेंगे जहाँ वह गौठान का निरीक्षण करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जी के आगमन व कार्यक्रम की तैयारियां 80% पूर्ण हो चुकी है तथा शेष कार्य जारी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय लगभग 200 करोड़ रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे जिसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। आज दौरे मैं पहुचे बस्तर कमिश्नर और आईजी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल व गौठान का निरीक्षण किया साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए । मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार केशकाल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे जिसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक अमला सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी जुट गए हैं और लगभग 80% काम पूर्ण हो चुका है ।
27 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यक्रम ग्राम कोंगरा में निरीक्षण करने पहुचे विधायक, कमिश्नर, आईजी सहित कई अन्य अधिकारी
