प्रांतीय वॉच

विधायक डॉ विनय ने सहकारी  बैंक की शाखा का किया शुभारंभ… ग्रामीणों में खुशी की लहर

Share this
चिरमिरी/खड़गवां (भरत मिश्रा) । जिले के खड़गवां ब्लॉक के किसानों की बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोले जानी की मांग ने अब मूर्त रूप ले लिया है। बुधवार को खड़गवां में बैंक की शाखा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बीते 15 वर्षो के अधिक अंतराल से लगातार उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के अथक प्रयास से उक्त बैंक का शुभारभ किया गया जो भब्य रूप में देखने को मिला जहाँ विधायक के उपस्थित होते ही स्थानीय ग्रामीणजनों ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और शैला निर्त्य पर घण्टों झूमते रहे क्षेत्रीय विधायक ने इस भब्य स्वागत में खुद को नाचने से रोक नहीं पाये और मादर की थाप को अपने हाथो में लेकर राज्य की कला को समोहित किया। जानकारी अनुसार इस शाखा के शुभ आरंभ से पहले स्थानीय ग्रामीण जन को अपनी राशि आहरण करने के लिए लगभग 30 किलों मीटर का लंबा सफर तेय कर के नगर निगम चिरमिरी जाना पड़ता था। जहाँ किसानों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उक्त बैक के खड़गवां में खुलने से किसानों और ग्रामीण जनों में काफी हर्ष है। जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है । बहरहाल बैंक की शाखा का शुभ आरंभ करते हुए विधायक डॉ,विनय जायसवाल ने सर्व प्रथम ग्रामीणों की मांग पर स्वयं के हाथो से अपना ही एक खाता खोल कर उनको दुगनी ख़ुशी दी जिसकी हर स्तर पर प्रशसा को जा रही है । इस शुभ आरंभ के अवसर पर विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला अध्यक्ष नज़ीर अज़हर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, युवा नेता आशीष डबरे, खड़गवां ब्लाक अध्यक्ष मनोज साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश तिवारी, गणेश राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सूर्य प्रताप सिंह, राम कृष्ण साहू, विजय जायसवाल, ग्राम पंचायत के सरपंच और जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओंकार पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, भुनेश्वर साहू और बैंक प्रबंधन के सभी सम्भागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *