प्रांतीय वॉच

मायुम का 37 वां स्थापना दिवस सम्पन्न

Share this

सुनील अग्रवाल/खरसिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 37 वां स्थापना दिवस स्थानीय अग्रसेन भवन में विभिन्न गेमों का आयोजन कर सभी सदस्यों ने धूमधाम से मनाया। मंच का सफल संचालन करते हुए राकेश अग्रवाल (आस्था) द्वारा मंच द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया गया उसके बाद मंच प्रभारी सुशील डिम्पल ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में अग्रसेन चौक का निर्माण किया गया था। राष्ट्रीय सहायक मंत्री अर्चना गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा मैं अपनी देहदान करने की घोषणा करती हूँ, अर्चना गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बताया कि खरसिया मारवाड़ी युवा मंच की शाखा द्वारा गरीबो की सेवा के कार्य किये जाते है जरूरत मंद मरीजो के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर और मंच के सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेट किया जाता है। ममता (अशोक) अग्रवाल द्वारा नए नए प्रकार के गेम्स खिलाये गए जिससे सभी उपस्थित लोगों का काफी मनोरंजन हुआ कोरोना काल और लॉक डाउन से ऊब चुके लोगों के चेहरे पर खुशी अलग से झलक रही थी। आज के दिन ही मायुम के सचिव जगदीश मित्तल का जन्मदिन था सभी मंच साथियों ने जगदीश को बधाई दी और केक कटवाया। प्रहलाद बंसल द्वारा हाजी गेम्स खिलाया गया जिसमें प्रथम रही रजनी अग्रवाल और द्वितीय राकेश अग्रवाल (आस्था) रहे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति अग्रवाल ममता अग्रवाल मंजू अग्रवाल अर्चना अग्रवाल ममता बंदोरा प्रीति गिरधर प्रेमलता सुल्तानिया लता अग्रवाल अनिता रामदेव उमा गोयल पिंकी अग्रवाल रेणु अग्रवाल आशा अग्रवाल दुर्गा अग्रवाल रजनी अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *