प्रांतीय वॉच

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन

Share this
समैया पागे/ बीजापुर। कलेक्टर रितेश अग्रवाल द्वारा  जिले मेंं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत 21 जनवरी से 26 जनवरी तक बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन किये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ओं, हस्ताक्षर अभियान, शपथ समारहो, कार्यक्रर्ता एवं स्वयं सेवक द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं घर-घर जाकर, घरो/सार्वजनिक, भवनो एवं पंचायत भवनों दफतरों में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं स्टीकर/संदेश लगाना। स्कूलीय बच्चों का विकासखण्ड स्तर पर चित्रकला, रंगोली, प्रतियोगिता, धार्मिक नेताओं/समुदायिक नेताओं का बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर सुग्राहीकरण पर जिले में 10वी एवं 12वी कक्षा में प्रवीण स्थान प्राप्त धार्मिक नेताओं/समुदायिक नेताओं का बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पर सुग्राहीकरण पर जिले में 10वी एवं 12वी कक्षा में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त बालिकाओं का सम्मान/खेल में उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान, महिला सभा का आयोजन एवं बालिकाओ के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है।इस दौरान बालिकाओ के जन्म पर खुशी और उत्सव मनाएंगें। लडके एंव लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देगें। लड़के एंव लड़की के बीच समानता को बढावा देगें बेटीयों पर गर्व करेंगे, एवं पराया धन की मानसिकता का विरोध करेगें, बाल विवाह व दहेज का दृढता से विरोध करेगे, एवं बालिकाओं को स्कूल में दाखिला करायेगें एवं उसकी पढाई को बरकरार रखेगें, लिंग चयन की किसी भी घटना की सूचना देगें, महिलाओं का संपत्ति का अधिकार देंगे। अपने आसपास के वातावरण को महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित व हिंसा मुक्त रखेगें। बेटियों के प्रति चली आ रही रूढीवादी सोच को बदलेंगे। जिले के समस्त विकासखण्डो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *