क्राइम वॉच

जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप

Share this
  • आरोपियों के कब्जे से 3550 रुपये नकदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है

अक्कू रिजवी/ कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी एन बघेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी  के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से 3550 रुपये नकदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना पखांजुर पुलिस को दिनांक 21/01/21 को मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई थी कि   ग्राम पीव्ही 32 में कुछ लोग जुआ खेल रहे है  सूचना की  तस्दीक कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी ( 1 ) उत्तम विश्वास पिता कतुल विश्वास  उम्र 55 वर्ष निवासी पीव्ही 32 थाना पखांजर , ( 2 ) अमल मजूमदार पिता गोपाल मजूमदार  उम्र 35 निवासी पीव्ही 32 थाना पखांजूर , ( 3 ) असीम बनिक पिता अधीर बनिक उम्र 59 वर्ष निवासी पी व्ही 25 थाना पखांजूर ( 4 ) नित्या नंद मंडल पिता  पिता कृष्ण कांत मंडल उम्र 59 पीव्ही 32 थाना पखांजूर  , ( 5 ) अधीर मण्डल पिता अनिल मण्डल  उम्र 49 निवासी पीव्ही 32 को  ताश के 52 पत्ते से रुपये पैसे का  हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते पाए जाने से आरोपियों के कब्जे कुल 3550 रुपये नकदी , जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के 52 पत्ते ,  जप्त किया गया आरोपियों को दिनांक 21 / 01 / 21 को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया । थाना पखांजूर की कार्यवाही ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *