- मजदूरी, भोजन, मेडिकल बीमा के नाम पर मजदूरों का हो रहा है शोषण : नरेन्द्र नाग
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : वन विभाग के द्वारा नारायणपुर में रावघाट परियोजना मे पेड मार्किंग से लेकर कटाई मे मजदूरो को जो सुविधायें मिलनी चाहिये वो नही मिल पा रही है वनविभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों में मजदूरो का शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है,जिसका आम आदमी पार्टी कड़ा विरोध करता है। आम आदमी पार्टी जिला पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने बताया कि मजदूरो के लिये बनाये गये योजनायें केवल कागजों मे सिमट कर रह गई है। विभागो मे मजदूरो के लिये उचित मजदूरी ,मेडिकल बीमा ,व सुरक्षा भोजन के नाम पर, बीमा के नाम पर व अन्य सुविधाओं का संचालन विभाग करती है पर इसके विपरीत वनविभाग परिक्षेत्र नारायणपुर मजदूरो को इन योजनाओं का लाभ नही दे रही है। वन विभाग कमीशनखोरी कर मजदूरो के हक पर डाका डाल रही है । साथ ही मजदूरो की हक की लड़ाई लड़ने तथा वन विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर कर जो भी दोषी होगे उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिये लड़ाई लढ़ने की तैयारी चल रहा है वहीं आगे भी नारायणपुर के मजदूर शोषित वर्ग के साथ आवाज बनकर सरकार के शोषण व भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी वनविभाग नारायणपुर अगर मजदूरो की हक की सुविधाओं पर अब भी सुधार नही किया तो हम मजदूरो के पक्ष मे आन्दोलन करने बाध्य होगे और आगे बताया की इसकी शिकायत कलेक्टर राज्यपाल व राष्टपति तक करेंगे जब तक स्थानीय लोगों को न्याय नहीं मिलेगी।