जांजगीर-चाम्पा : हसौद पुलिस ने वृद्ध महिला की इलाज से मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर सुप्रियो विश्वास को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, 12 जनवरी को नरियरा गांव की 70 साल की वृद्ध महिला राहिन बाई को उसके परिजन, हसौद के झोलाछाप डॉक्टर सुप्रियो विश्वास के पास इलाज के लिए लाए. यहां वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.