चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । चिरिमिरी के युवा नेता विधायक प्रतिनिधि व चिरमिरी नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य शिवांश जैन ने अपने एक दिवसीय प्रदेश की राजधानी रायपुर प्रवास के दौरान खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उनसे चिरिमिरी में गढकलेवा खोंलने की मांग की जिसमे खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने चिरिमिरी में गढकलेवा खोंलने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही युवा नेता शिवांश ने छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से चिरमिरी से चलने वाली सभी ट्रेनों के संचालन के लिए उन्हें ज्ञापन दिया और छतीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से मुलाकात कर चिरिमिरी नगर पालिक निगम को 5 करोड़ रुपये की राशि आबंटित करने की मांग जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने जल्द ही विचार करने का आश्वासन दिया है ।
विधायक प्रतिनिधि शिवांश की मांग पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने चिरमिरी में गढकलेवा खोंलने की दी स्वीकृति
