कमलेश रजक/ मुंडा : 21 जनवरी दिन गुरुवार को संसदीय सचिव छ. ग. शासन एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अछोली में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्रामवासियों द्वारा संसदीय सचिव का नृत्य सहित बाजे- गाजे व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। संसदीय सचिव ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामवासियो के समक्ष नाली निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण सहित 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन रहे हमारे लिए किसान सर्वोपरि है और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बारी योजना से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। छत्तीसगढ़ में पहली सरकार है जो किसानों के दुख दर्द को अपना समझ कर कार्य कर रही हैं ।उन्होंने ग्रामवासियो एवं सरपंच की मांग पर बड़े तालाब से डोंगिया तालाब तक सीसी रोड निर्माण हेतु 6. 50 लाख की घोषणा की ।कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा एवं दीपक नायक ने संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश शंकर सुकालू राम यदु दीपक नायक विलास लाखे बाबू खान सुनील कुर्रे बृहस कुमार कलिहारी सुनील कुमार जलहरे सरपंच रामजी ध्रुव श्याम ध्रुव दिलीप साहू शिवकुमार द्विवेदी जगमोहन वर्मा मेघनाथ यादव मनोज बंजारे मानिक राम चंद्राकर अनिता यादव सोनिया जलहरे दिलेश्वरी बंजारे भावसिंह जलहरे सरोज मंजू जलहरे रामखिलावन ध्रुव, अमरदास बंजारे, अवध बंजारे, उभेराम बंदे, राजेश खन्ना खेमराज चंद्राकर रामेश्वरी जलहरे ऋतु जलहरे श्रवण निषाद ओमनाथ रजक चतुर सिंह कार्तिक वर्मा, ओकिस यादव, मितानिन गण पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भूपेश बघेल की सरकार निरंतर विकास की ओर अग्रसर : शकुंतला साहू
