प्रांतीय वॉच

अधिकारी के अंडर गारमेंट नहीं धोने पर धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही को प्रताड़ना, धोबी समाज ने की निंदा, डीजीपी से की कार्रवाई की मांग

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : अंडर गारमेंट चड्डी बनियान धोने से मना करने वाले धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही रामायण निर्मलकर को पुलिस अधिकारी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की धोबी समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की है। समाज की बैठक सोशल मीडिया में हुई जिसमें विभिन्न सदस्यों ने उक्त अधिकारी के खिलाफ रोष व्यक्त किया जिन्होंने चड्डी बनियान नहीं धोने वाले धोबी के पद पर कार्यरत सिपाही रामचरण निर्मलकर को कारण बताओ नोटिस और बीजापुर तबादला कर दिया। सोशल मीडिया में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया मुंबई ने प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर को जांच समिति गठित कर उक्त घटनाक्रम की जांच करने के लिए निर्देशित किया और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने आवाज बुलंद करने के लिए कहा जिस पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी से व्हाट्सएप में सूचना भेजकर कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा है की रामचरण निर्मलकर का तबादला निरस्त कर ससम्मान वापस नहीं लाया गया तो समाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और बूढ़ा तालाब से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक ध्यान आकर्षित करने के लिए पैदल मार्च भी कर सकते है क्योंकि उक्त अधिकारी के इस कृत्य से समाज के सम्मान को ठेस पहुंचा है। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक भागबली निर्मलकर बिलासपुर के जिला अध्यक्ष राजेश रजक प्रादेशिक प्रवक्ता गंगा निर्मलकर रवि रजक बलौदाबजार जिला के अध्यक्ष कमलेश रजक छवि बरेट सत्यनारायण निर्मलकर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक राजेंद्र निर्मलकर प्रभात सोनक्षत्र नरेन्द्र दिवाकर अंबे बघमार अमन निर्मलकर, गंगा निर्मलकर कुंभ निर्मलकर नीरज निर्मलकर राजेश निर्मलकर दुखुराम बरेठ मधुर निर्मलकर मजदूर नेता गिरधारी बरेठ पीसी निर्मलकर धरमलाल निर्मलकर विकास निर्मलकर राजू नागे सहित समाज के लोगों ने कहा है की इस प्रकरण में ठोस निर्णय नहीं लिया गया और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *