पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लग गई है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. दमकल विभाग की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.आग पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में लगी है. पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है. फायर ऑफिसर के मुताबिक, प्लांट में चार लोग फंसे थे, तीन लोगों को बचा लिया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने पर हमारा फोकस है.
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, अदार पूनावाला बोले- अभी लोगों को निकालने पर फोकस
