कमलेश रजक/मुंडा : पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री कि शिकायत पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर प्रधान आरक्षक जशवंत सिंह, आरक्षक निरंजन सेन, कृष्ण कुमार राय द्वारा अवैध शराब पर रेड कार्यवाही हेतु देहात पेट्रोलिंग पर लवन रवाना हुये थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि सुरेश कुमार डहरिया पिता फेलोराम उम्र 28 साल ग्राम तिल्दा द्वारा गेलन में अधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से विक्रय करने कोहरौद से तिल्दा ले जा रहा है सूचना पर गवाहों के साथ चिरपोटा पुलिस के पास घेराबंदी कर ग्राम कोहरौद की ओर से एक थैला लेकर पैदल आ रहे व्यक्ति को चेक करने पर पांच -पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल 10 लीटर कच्ची हाथ भठ्ठी महुआ शराब को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेेेश करने उपरांत जेल भेज दिया गया।
अवैध शराब परिवहन करने जा रहे एक आरोपी 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
