प्रकाश नाग/ केशकाल : कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा द्वारा आज से पूरे जिले भर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘मावा कोंडानार अभियान’ की शुरुआत की गई है। इसी अभियान के तहत केशकाल के बीआरसी भवन सहित बाजार स्थल में नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी साफ सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान पूरे जिले भर के सभी चिन्हित स्थानों में चलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सभी विभाग के शासकीय कर्मचारी भी सफाई अभियान में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि जिले में साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए कोंडागांव जिला प्रशासन आज से पूरे जिले भर में ‘मावा कोंडानार अभियान’ का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत नगरीय क्षेत्र सहित गांव को भी साफ सफाई रखने को लेकर इस अभियान में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में जुड़े है। वहीं केशकाल में भी नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीएम दीनदयाल मंडावी ,तहसीलदार राकेश साहू, एसडीओपी अमित पटेल, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पार्षदगण के द्वारा मावा कोंडानार अभियान की शुरुआत बीआरसी भवन केशकाल के पास से सफाई कर आरंभ किया गया। इस दौरान बाजार स्थल स्टेडियम व मोहल्ले के सड़कों को भी सफाई किया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा और महीने में दो बार सामूहिक रूप से इसी प्रकार साफ सफाई किया जाएगा ।
एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार यह अभियान आरंभ किया गया है मावा कोंडानार का अर्थ है अपना कोंडागांव जिसे स्वच्छ बनाना है इसीलिए इस अभियान का आरंभ किया गया है यह निरंतर जारी रहेगा साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने भी कहा है कि नगर पंचायत के द्वारा लगातार साफ सफाई किया जा रहा था साथ ही इस अभियान के प्रारंभ होने से लोगों में और जागरूकता आएगी और लोग इस जागरूकता अभियान के तहत अपने आसपास भी सफाई करें जिसके चलते इस अभियान को सफल बना सकते हैं और हम सबको इस का हिस्सेदारी बनना चाहिए और अपने आसपास सफाई रखना चाहिए।